Use of Keep on / Go on / Carry on
दोस्तों नमस्कार, आज के इस ब्लॉग में हम 'Keep on / Go on / Carry on' का सही इस्तमाल करना सीखेंगे। इसका सही इस्तमाल सिख कर आपका इंग्लिश ग्रामर में पकड़ मजबूत तो होगी ही साथ ही साथ आपका स्पोकन इंग्लिश भी बेहतर हो जाएगी। इसलिये मैं चाहता हूं की आप सभी इसे अच्छे से पड़े और अपने दैनिक जीवन के बोलचाल में भी अच्छे से इस्तमाल भी करें। इसके लिये यह आवश्यक है कि आप इसे ध्यान से पढ़ें, समझे और इसका सही इस्तमाल करें। तो फिर चलिये जानते हैं कि 'Keep on / Go on / Carry on' का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
'Keep on / Go on / Carry on' का English बोलचाल में प्रयोग बहुत common है । तीनो किसी कार्य के लगातार जारी या बने रहने का अर्थ व्यक्त करते है । जब कोई काम लगातार होता रहता है तो ऐसे वाक्यो को हम 'Keep on / go on / carry on' की मदद से अनुवाद करते हैं । Keep on / Go on / Carry on (K/G/C) में से कोई भी एक का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन ज्यादातर 'Keep on' का प्रयोग किया जाता है:
Keep on / Go on / Carry on in Imperative Sentences
Rule : Keep on / Go on / Carry on + V4 + Object.
Here are some examples :-
1. हमेशा भगवान को याद करते रहो ।
Keep on praying to God always.
2. हमेशा भगवान की प्रार्थना करते रहो ।
Go on praying to God always.
3. हमेशा भगवान की आराधना करते रहो ।
Carry on praying to God always.
4. कॉलेज में रोज आते रहिये ।
Keep on coming to college daily.
5. दौड़ते रहो ।
Keep on running.
6. उसके कर्ज के बारे में उसे याद कराते रहो ।
Keep on reminding him about his debts.
7. उससे दूरी बनाये रखो ।
Keep on maintaining distance from him.
8. उसकी गतिविधिओं पर नजर रखते रहो ।
Keep on watching her activities.
9. उस पर घूरते मत रहो ।
Don't keep on staring at her.
10. उसको संदेश मत भेजते रहो ।
Don't go on writing messages to him.
11. अपने संकल्प को याद करते रहो ।
Keep on remembering your commitments.
12. ट्युशन क्लास लेते रहो ।
Please carry on taking tuition class.
13. बच्चों के मन में सदगुण बिठाते रहो ।
Keep on inculcating virtue in the children.
Keep on / Go on / Carry on in Persent Tense
Rule : Subject + Keep on / Go on / Carry on + V4 + Object.
Here are some examples :-
1. कॉलेज में पढ़ाता रहता हूँ ।
I keep on teaching in the college.
2. पिताजी रोज सुबह अखबार पढ़ते रहते हैं ।
Father keeps on reading the newspaper daily in the morning.
3. भट्टाचार्य पिक्चर देखता रहता है ।
Bhattacharya keeps of seeing movies.
4. नैतिक कहानियाँ नौजवानो के मन में अच्छे आदर्श स्थापित करती रहती है ।
Moral stories keep on inculcating sound principles in young.
5. कुत्ता भौंकता रहता है और हाथी चुपचाप चलता रहता है ।
Dog keeps on barking and elephant keeps on walking quietly.
6. वह अंग्रेजी बोलचाल का अभ्यास करता रहता है ।
He keeps on doing practice of English conversation.
7. वह उस व्यक्ति का इंतज़ार करता रहता है जो अंग्रेजी उससे अच्छी तरह जानता है ।
He keeps on looking for a person who knows English better than him.
8. सैनिक अपनी सख्त ड़्यूटी खराब मौसम में भी निभाते रहते हैं ।
Soldiers keep on performing their hard duties even in rough weather.
9. लड़कियां कॉलेज में कॅंटीन में चहचहाती रहती है ।
Girls in college keep on chattering in canteen.
10. बलवान लोग दूसरों पर वर्चस्व बनाये रखते हैं ।
Mighty persons keep on dominating others.
11. भगवान हर क्षण सबकी देखभाल करते रहते हैं ।
God keeps on watching everyone at every moment.
Keep on / Go on / Carry on in Past Tense
Rule : Subject + Kept on / Went on / Carried on + V4 + Ing + Object.
Here are some examples :-
1. मनोज गप्पे लगाता रहा ।
Manoj kept on gossiping.
2. हमारे पड़ोसी शोर मचाते रहे ।
Our neighbours kept on making a noise.
3. वह तुम्हारी मदद करता रहा ।
He kept on helping you.
4. वे समान लादते रहे ।
They kept on loading the luggage.
5. वे समान लादते रहे ।
They carried on loading the luggage.
6. वे समान लादते रहे ।
The went on loading the luggage.
7. मंत्रीजी लोगो के कहने के बावजूद अपना भाषण देते रहे ।
The Minister kept on delivering his speech in spite of people's telling.
8. सरला अपनी माँ की सलाह के विरुध अपने बॉस के साथ देर तक काम करती रही ।
Sarla kept on working late with his boss against the advice of her mother.
9. मधु अपनी इच्छा के विपरीत लोगो की आँखों का निरीक्षण करती रही ।
Madhu kept on examining the eyes of others against her will.
10. वह मेल लिखता रहा ।
He kept on writing mails.
11. वह अपनी मांके देहांत पर रोती रही ।
She kept on weeping on the demise of her mother.
12. वह अच्छी नौकरी के लिये तकनीकी जानकारी की खोज करता रहा ।
He kept on pursuing technical knowledge to get a good job.
13. क्या वह उसी कंपनी में काम करता रहा ?
Did he keep on working in the same Company?
Keep on / Go on / Carry on in Future Tense
Rule : Subject + Will/Shall + Keep on / Go on / Carry on + V4 + Object.
Here are some examples :-
1. मैं इस कॉलेज में पढ़ाता रहूँगा ।
I will keep on teaching in this college
2. मैं इस कॉलेज में पढ़ाता रहूँगा ।
I will go on teaching in this college.
3. मैं इस कॉलेज में पढ़ाता रहूँगा ।
I will carry on teaching in this college.
4. तुम्हारा भाई खेलता रहेगा ।
Your brother will keep on playing.
5. हम अपना कोर्स दोहराते रहेंगे ।
We shall keep on revising our course.
IMPORTANT LINK
Facebook : Click here
Website : Click here
Mobile App : Click here
Twitter : Click here
Whatsapp Group : Click here
Youtube : Click here
Instagram : Click here
TRENDING BLOGS :
Use of i'm : Click here
Conditional Sentences : Click here
Animals name in hindi : Click here
kitchen items : Click here
Article - Places : Click here
अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा।
Thank you! – Bhandari Sir
Advance spoken english
In front of new police station G.E.Road Bhilai -3 dist - durg (CG)
📞 6261030334
No comments:
Post a Comment