Future Indefinite Tense
Affirmative Sentences
Rule : अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall और अन्य subject के साथ will लगाकर verb की first form लगाते हैं ।
Examples:
1. मैं एक पत्र लिखूँगा ।
I shall write a letter.
2. हम कल स्कूल जायेंगे ।
We shall go to school tomorrow.
3. तुम एक किताब पढ़ोगे ।
You will read a book.
4. उसके पिता कल देहली से आयेंगे ।
His father will come from Delhi tomorrow.
5. ये लड़के सोमवार को फुटबॉल का मैच खेलेंगे ।
These boys will play a football match on Monday.
Negative Sentences
Rule : Negative sentences में will या shall के पश्ताप not लगा देते हैं । इस tense में 'कल' के लिए tomorrow लगाते हैं ।
Examples:
1. मैं कल अलीगढ नहीं जाऊगा ।
I shall not go to Aligarh tomorrow.
2. लड़के दिन में नहीं सोयेंगे ।
The boys will not sleep during the day.
3. तुम पुस्तक नहीं पढ़ोगे ।
You will not read the book.
4. हम कल हॉकी का मैच नहीं खेलेंगे ।
We shall not play a hockey match tomorrow.
Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो shall या will को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb लगाते हैं ।
(देखिए उदाहरण 1, 2)
Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर shall या will, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है । (देखिए उदाहरण 6)
Rule 3: कितना (how much) , कितने (how many) , कौन-सा(which) , whose के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 4, 5 and 8)
Rule 4: अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर shall या will, फिर 1st form of verb लाते है । (देखिए उदाहरण 7)
Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं। (देखिए उदाहरण 3)
Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
Examples:
1. क्या वह तुमको कुछ कलमें देगा ?
Will he give you some pens?
2. क्या वे आम खायेंगे ?
Will they eat mangoes?
3. क्या तुम्हारे भाई कल नहीं आयेंगे ?
Will your brother not come tomorrow?
4. मारिया कौन-सा गाना गायेगी ?
Which song will Maria sing?
5. वह कितनी पुस्तकें खरीदेगा ?
How many books will he buy?
6. हम कल कहाँ जायेंगे ?
Where shall we go tomorrow?
7. तुम्हारे पुत्र को कौन पीटेगा ?
Who will beat your son?
8. वह किसकी मेज़ तोड़ेगा ?
Whose table will he break?
MORE BLOGS
No comments:
Post a Comment