Present Continuous Tense
Affirmative Sentences
Rule 1: He, she, it और एकवचन noun subject के साथ is लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 1, 3 ,4 )
Rule 2: You, we, they और बहुवचन noun subject के साथ are लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 2, 5 )
Rule 3: I के साथ am लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 6)
उदाहरण :
1. राम एक पत्र लिख रहा है ।
Ram is writing a letter.
2. लड़कियाँ स्कूल जा रही हैं ।
The girls are going to school.
3. बढ़ई एक कुर्सी बना रहा है ।
The carpenter is making a chair.
4. वह मैदान में दौड़ रहा है ।
He is running in the field.
5. लड़के फुटबॉल का मैच खेल रहे हैं ।
The boys are playing a football match.
6. मैं एक गाना गा रहा हूँ ।
I am singing a song.
Negative Sentences
Rule : इनमें is, are, am के बाद not लगाते हैं ।
उदाहरण :
1. मैं मुंबई नहीं जा रहा हूँ ।
I am not going to Mumbai.
2. वह अपनी गुड़िया से नहीं खेल रही है ।
She is not playing with her doll.
3. गाय घास नहीं चर रही है ।
The cow is not grazing grass.
4. वे बाजार नहीं जा रहे हैं ।
They are not going to market.
Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य के आरम्भ में क्या हो तो is, are, am कर्ता से पहले लगाते हैं और verb में ing लगा देते हैं । (देखिये वाक्य 1, 2)
Rule 2 : अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर is, are या am और फिर कर्ता और फिर verb की 1st form में ing लगाते है ।(देखिये वाक्य 5)
Rule 3 : कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिये वाक्य 8, 9)
Rule 4 : अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी लाते है । फिर is, are या am में से एक subject के अनुसार फिर verb की 1st form में ing लगाते है । (देखिये वाक्य 10 )
Rule 5 : Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं । इस तरह के वाक्यों मे 'who'(कौन ) वाले वाक्यों मे भी do या does लगाते हैं । (देखिये वाक्य 3, 4)
Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
उदाहरण :
1. क्या लड़कियाँ कमरे में पढ़ रही हैं ?
Are the girls reading in the room?
2. क्या सूर्य आकाश में निकल रहा है ?
Is the sun rising in the sky?
3. क्या मैं एक पत्र नहीं लिख रहा हूँ ?
Am I not writing a letter?
4. क्या तुम आज स्कूल नहीं जा रहे हो ?
Are you not going to school today?
5. तुम वहाँ क्यों जा रहे हो ?
Why are you going there?
6. वह अब किसकी पुस्तक पढ़ रहा है ?
Whose book is he reading now?
7. तुम कमरे में क्या कर रहे हो ?
What are you doing in the room?
8. कितनी लड़कियाँ ड्रामा में भाग ले रही हैं ?
How many girls are taking part in the drama?
9. बच्चा कितना दूध पी रहा है ?
How much milk is the child drinking?
10. तुम्हारे नौकर को कौन पीट रहा है ?
Who is beating your servant?
No comments:
Post a Comment