Present Indefinite Tense

 Present Indefinite Tense 

By Bhandari Sir (Advance Spoken English)

पहचान : Simple Present Tense के वाक्यों मे काम का होना  या करना पाया जाता है । इन वाक्यों के अन्त में 'ता है ','ता हूँ ','ती है ','ते हैं ' आदि शब्द पाये जाते हैं ।

 Affirmative Sentences 

Rule 1:  Subject (Single number/third person) + 1st Form of Verb + s/es
किसी भी noun subject को third person समझना चाहिये ।
(देखिये वाक्य 2 and 5)

Rule 2: Subject(Plural number) + 1st Form of Verb + Object

Plural number मे subject होने पर verb भी plural होगा अर्थात verb मे 's' या 'es' नहीं लगता है । 
(देखिये वाक्य 4 and 6)

Rule 3: I और You के साथ Verb मे 's' या 'es' नहीं आता है । (देखिये वाक्य 1 and 3)

Note: a) Simple Present का पुराना नाम Present Indefinite है ।
b) Verb की Main Form या Base Form या 1st Form सदैव Plural होती है । उसे singular बनाने के लिए 's' या  'es' जोड़ना पड़ता है ।

उदाहरण :
1. मैं अपना पाठ याद करता हूँ ।
I learn my lesson.
2. सीता एक मधुर गाना गाती है । 
Sita sings a sweet song.
3. तुम एक पत्र लिखते हो । 
You write a letter.
4. वे अपना पाठ याद करते है । 
They learn their lesson.
5. वह स्कूल जाता है । 
He goes to school.
6. हम हॉकी खेलते है । 
We play hockey.  

 Negative Sentences 

Rule 1:  इनमे एकवचन कर्ता के साथ verb की 1st form के पहले does not का प्रयोग करते है ।
Subject (Single number/third person) + does not + 1st Form of Verb 
(देखिये वाक्य 3 and 4)

Rule 2:  बहुवचन noun कर्ता तथा I,We,You और They के साथ do not का प्रयोग करते है । 
Subject(Plural number and I, We, You, They) + do not + 1st Form of Verb
(देखिये वाक्य 1, 2, 5 and 6)

Rule 3: अगर वाक्य मे 'कभी नहीं ' हो तो verb से पहले never लाते हैं और do या does नहीं लगाते हैं ।
(देखिये वाक्य 7 )


उदाहरण :
1.मैं अपना पाठ याद नहीं करता हूँ । 
 I do not learn my lesson.
2. वे  हॉकी नहीं खेलते हैं । 
 They do not play hockey.
3. वह एक पत्र नहीं लिखता है । 
He does not write a letter.
4. सीता एक मधुर गाना नहीं गाती है । 
Sita does not sing a sweet song.
5. तुम स्कूल नहीं जाते हो । 
You do not go to school.
6. हम अपनी किताबे नहीं पड़ते हैं । 
We do not read our books.
7. वह कभी झूठ नहीं बोलता है । 
He never tells a lie.

 Interrogative Sentences 

Rule 1:   Interrogative sentences मे he,she,it  और एकवचन noun कर्ता के साथ Does वाक्य मे कर्ता से पहले ले जाते है ।
does + Subject (Single number/third person) + 1st Form of Verb 
(देखिये वाक्य 1 and 3)

Rule 2: I,We,You,They और बहुवचन noun कर्ता  के साथ सबसे पहले Do, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form लाते है ।
do + Subject(Plural number and I, We, You, They) + 1st Form of Verb
(देखिये वाक्य 2)

Rule 3: अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर do या does और फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है ।
when/why/what + do/does + Subject + 1st Form of Verb(देखिये वाक्य 4 and 6)

Rule 4: कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिये वाक्य 5 and 7)

Rule 5:  अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता  का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर verb लाते है । Who के साथ do, does का प्रयोग सहायक क्रिया की तरह Affirmative वाक्यों मे  नहीं होता हैं ।  (देखिये वाक्य 8)

Rule 6: Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं । इस तरह के वाक्यों मे 'who'(कौन ) वाले वाक्यों मे भी do या does लगाते  हैं । 
Who + do/does + subject + not + object
(देखिये वाक्य 9 and 10)
Rule 7: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।  
उदाहरण :
1. क्या वह किताब पड़ता है?
Does he read a book?
2. क्या मै तुम्हे एक कलम देता हूँ ?
Do i gave you a pen?
3. क्या तुम्हारी माँ तुमसे प्रेम करती है?
Does your mother love you?
4. वह यहाँ क्यों आती है ?
Why does she come here?
5. तुम कौन-सी पुस्तक चाहते हो ?
Which book do you want?
6. वह स्कूल कब जाता है ?
When does he go to school?
7. वे कितनी पेंसिलें चाहते हैं ?
How many pencils do they want?
8. तुम्हारे घर प्रतिदिन कौन आता है ?
Who comes to your house daily?
9. क्या वह एक पत्र नहीं लिखती है ?
Does she not write a letter?
10. दूध कौन पसंद नहीं करता है?
Who does not like milk?

No comments:

Post a Comment

Pages