Present Perfect Tense



 Present Perfect Tense 

By Bhandari Sir ( Advance Spoken English)

जो काम वर्तमान समय में पूरा हो चूका है या जिन वाक्यों में वर्तमान में काम का पूरा हो जाना पाया जाता है वे वाकय present perfect tense के होते है ।
कैसे पहचाने :-
 जिन वाक्यों के अन्त में 'चुका है','चुकी है','या है', 'आ है', 'ये हैं' आदि शब्द पाये जाते हैं वे वाकय present perfect tense के होते है ।

 Affirmative Sentences 

Structure : Subject + has/have + verb (3rd form) + object.

Rule 1. : He/She/It  या singular( एकवचन )  subject के साथ हमेशा HAS और उसके साथ verb (3rd form) आएगी ।
वह अपना काम कर  चुकी है ।  
She has done her work.
Rule 2. : We/They/You/I  या plural ( बहुवचन ) subject के साथ HAVE और उसके साथ verb (3rd form) आएगी ।
वह अपना काम कर  चुके  हैं  ।
They have done their work.
                  
उदाहरण :
1. वह गाना गा चुकी है ।। 
    She has sung a song.
2. मैंने उसको एक पत्र भेजा है ।
    I have sent a letter to him.
3. तुमने उसकी प्लेट तोड़ दी है । 
    You have broken his plate.
4. उसने एक मछर मार दिया है । 
    He has killed a mosquito.
5. वे वहां पहुँच चुके हैं । 
   They have reached there.
6. हम खाना खा चुके हैं ।
    We have eaten the food.

 Negative Sentences 

STRUCTURE : Subject + has/have + not + verb (3rd form) + object.

Rule : Negative sentences में  "NOT" Has या Have के बाद लगाते हैं ।

उदाहरण :
1. मैंने तुम्हारा काम नहीं किया है । 
    I have not done your work.
2. डॉक्टर ने दवाई नहीं दी है । 
    The Doctor has not given the medicine.
3. मैंने तुम्हारा पत्र नहीं पढ़ा है । 
    I have not read your letter.
4. उन्होंने घर नहीं बेचा है । 
    They have not sold the house.
5. हमने ऐसा गार्डन नहीं देखा है । 
   We have not seen such a garden.
6. उन्होंने एग्जाम नहीं दिया है ।
     They have not given an exam.

 Interrogative Sentences 

Rule 1:  अगर वाक्य का आरम्भ 'क्या' शब्द से और अंत चुके हो, चुकी हो चुका हूँ आदि शब्द आये तो sentence HAS/HAVE से शुरू होगा । HAS/HAVE Subject के according प्रयोग में आएगा ।
Has/have + subject + verb (3rd form) + object 
क्या उसने कार बेच दी है ?
Has he sold the car?

Rule 2 : अगर वाक्य कोई WH family  यानि what/when/where/how  से पूछने वाला हो तो सबसे पहले WH word आएगा , उसके बाद HAS/HAVE Subject के according प्रयोग में आएगा ।
What/when/where/how + Subject + has/have + verb (3rd form) + object.
लड़का कहाँ भाग चूका है ?
Where has the boy run away ?
              
Rule 3 :अगर वाक्यों के बीच मे HOW MANY/HOW MUCH/WHICH  प्रयोग करना है तो इन words  के साथ उनके सम्भंदित nouns भी साथ में आते हैं |
आज कितने लोग आये हैं ?
How many boys have come today ?

Rule 4 :  अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता  का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी लाते है । फिर has या have में से एक subject के अनुसार फिर verb की 3rd form लगाते है । 
यह किताब कौन ले के आया है ?
Who has brought this book?

               
Rule 5 :  Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता subject  के बाद not लगा देते हैं ।
क्या उसने अपनी कार नहीं बेची है ?
Has he not sold his car ?

Rule 6:  Interrogative वाक्य के अंत मे Question mark प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
     
उदाहरण :-
1. क्या उसने अपनी किताब बेच दी है ?
    Has he sold his book?
2. क्या तुमने अपना assignment लिख  लिया है ?
   Have you written your assignment ?
3. क्या मैंने एक अंडा नहीं तोडा है ? 
    Have I not broken an egg?
4. तुमने यह novel क्यों नहीं पढ़ी है ?
    Why have you not read this novel ?
5. कितने लड़के आज आये हैं ?
   How many boys have come today?
6. कौन अपना lunch नहीं लाया है ?
   Who has not brought his lunch?
7. कुत्ता कहाँ भाग गया है ?
  Where has the dog  run away?
8. उन्होंने इसे कैसे किया है ?
   How have they done this?

No comments:

Post a Comment

Pages